टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके | Telegram Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट की जगत में टेलीग्राम एक बहुत ही पॉपुलर मेसेजिंग ऐप है जिसे दुनिया भर से करोडो लोग इस्तेमाल करते है। टेलीग्राम की कई सारी विशेषताए और अनगिनत सुविधावों के कारण यह ऐप आप मेसेजिंग के साथ घर बैठे पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसके 10 तरीकों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कर आसानी से घर बैठे भी पैसे कमा सकते है।

Table of Contents

टेलीग्राम क्या है?

टेलीग्राम एक मेसेजिंग ऐप है जिसे साल 2013 में लांच किया गया था। टेलीग्राम ऐप मेसेजिंग के साथ ही कई तरह की सुविधाए प्रदान करता है जैसे की चैनल या ग्रुप बना सकते है। दूसरे ऐप आप को बड़ी फाइल शेयर नहीं कर सकते है पर यह बड़ी फाइल शेयर करने की सुविधा टेलीग्राम आप को उपलब्ध करता है। टेलीग्राम में तुरंत मेसेज और सुरक्षा की वजहसे ही इसे एक बेहतरीन मेसेजिंग ऐप बनती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आप को टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 तरीके और उनसे होने वाली मंथली इनकम भी बताएंगे जिन्हे आप घर बैठे करके भी पैसा कमा सकते है। Telegram Se Paise Kaise Kamaye के 10 तरीके निचे दिए है।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

  1. टेलीग्राम ग्रुप और चैनल्स
  2. एफिलिएट मार्केटिंग
  3. टेलीग्राम बॉट्स
  4. पेड सर्विसेज
  5. टेलीग्राम मोनेटायजेशन
  6. ब्लॉगिंग और आर्टिकल्स
  7. रेफर एंड अर्न
  8. इबुक और पीडीएफ सेल करना
  9. डोनेट बटन
  10. लीग्राम चैनल या ग्रुप सेल करना

1. टेलीग्राम ग्रुप और चैनल्स

यदि आप शिक्षक है या टीचिंग में रूचि रखते है तो आप टेलीग्राम पे ग्रुप या चैनल्स बनाकर आप एजुकेशन के कोर्सेस सेल कर वहासे भी मंथली या इयरली पेड सब्सक्रिप्शन पा सकते जिससे आप की एअर्निंग आसानी से होती है।

अगर आप के पास टेलीग्राम ग्रुप का एक बहुत सारे सक्रीय फॉलोवर्स है इनका उपयोग आप ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप के तौर पर कर सकते है हो जिससे आप बहुत सारे कंपनी के ब्रांड के प्रमोशन भी अपने ग्रुप या चैनल में कर सकते हो जिससे आप अच्छा खासा इनकम कमा सकते हो।

2. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग भी टेलीग्राम से पैसा कमाने का एक प्रभावी तरिका है जहा से अच्छा इनकम हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपका खुदका टेलीग्राम चैनल या ग्रुप होना चाहिए या फिर आप टेलीग्राम पर बहुत सारे पब्लिक ग्रुप्स भी होते है वहा आप पब्लिक के इंट्रेस्ट के हिसाब से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है। रही बात एफिलिएट मार्केटिंग की तो इसके लिए आप को एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स के साथ जुड़ना होंगा इनको बहुत सारी ईकॉमर्स साइट उपलब्ध कराती है। जिसमे Flipkart, Amazon, Ebay, Shopify Affiliate Marketing के प्रोग्राम से जुड़कर उनके प्रोडक्ट सेल करने पर आप वहा से 2% से 50% तक का कमीशन ले सकते है।

3. टेलीग्राम बॉट्स

टेलीग्राम पर बॉट्स बनाकर भी आप पैसा कमा सकते है। टेलीग्राम बॉट्स में भी कई तरह के बॉट्स होते है उनके अलग तरह के उपयोग होते है। टेलीग्राम बॉट्स में आप ईकॉमर्स बॉट्स, सर्विस बॉट्स आप बना सकते है। उद्धरण के लिए ईकॉमर्स बॉट्स में आप में यूजर को शॉपिंग, पेमेंट्स जैसे सुविधा प्रदान कर सकते है और उसके बदले आप सर्विस कॉस्ट चार्ज कर सकते है।
यदि टेक्निकल फील्ड का अनुभव रखते है तो आप कई सारी कंपनी के लिए टेलीग्राम पर बॉट्स डेवलपमेंट का काम कर भी पैसे कमा सकते है।

4. पेड सर्विसेज

टेलीग्राम पर आप कई तरह की पेड सर्विसेस प्रदान कर पैसे कमा सकते है। पेड सेर्वेसेस में आप कंसल्टिंग सर्विसेस, फ्रीलांस सर्विसेस, ऑनलाइन कोचिंग या टूशन जैसे सर्विसेज के माध्यम से आप इनकम बना सकते है।

  • कंसल्टिंग सर्विसेस:

यदि आप को किसी विशेष क्षेत्र का अनुभव या विशेषज्ञ है तो आप ये सर्विसेस प्रदान कर उनसे चार्ज कर सकते है। जैसेकि आप मार्केटिंग, बिज़नेस या टेक्नोलॉजी की कंसल्टिंग सेवा प्रदान कर उससे प्रति घंटे के हिसाब से प्रोजेक्ट कॉस्ट आप चार्ज कर सकते है।

  • फ्रीलांस सर्विसेस:

टेलीग्राम ऐप का उपयोग कर आप आसानी से ग्राहक को फ्रीलांस सर्विसेस प्रदान कर सकते है। फ्रीलांस सर्विसेस में आप कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट जैसी कई तरह की सर्विसेज आप कस्टमर्स को देकर उनसे सर्विस कॉस्ट ले सकते है।

5. टेलीग्राम मोनेटायजेशन

हालही में टेलीग्राम ने अब फेसबुक और युटुब की तरह जिनके ग्रुप्स या चैनल्स है उनके लिए मोनेटायजेशन का ऑप्शन लेकर आया है। इसके लिए आप एक चैनल या ग्रुप होना चाहिए जिसमे 1k के ऊपर फोल्लोवर्स होने चाहिए जिससे टेलीग्राम आप के ग्रुप में ऐड दिखा सखे और उससे आप की इनकम होंगी। रही बात इनकम किन तो टेलीग्राम आपके इनकम में से 50% आपको देंगा और 50% टेलीग्राम खुद रख लेंगा और टेलीग्राम आपको जो एअर्निंग है वह $ के बजाए TON COIN क्रिप्टो करेंसी में देने वाला है। एक TON COIN क्रिप्टो करेंसी की इंडिया में कीमत लगभग 500-600 रूपए के लगभग रहती है।

यह भी पढ़े: इस ऐप के जरिए सिर्फ 5 मिनट में ले 5 लाख तक का लोन ले | Phonepe Loan Kaise Le

6. ब्लॉगिंग और आर्टिकल्स

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है और आपकी अपने ब्लॉग से अर्निंग नहीं हो रहि तो आप टेलीग्राम पर अपना ग्रुप बनाकर उससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है। अगर आप के पास टेलीग्राम पर अच्छे खासे फ़ोल्लोवर्स है और आप अपना ब्लॉग पोस्ट बनाकर अपने ग्रुप में पोस्ट करते है तो उससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक आता ही है साथ ही आपके ब्लॉग पोस्ट का गूगल डिस्कवर में जाने के चांस भी बढ़ जाते है। आपका गूगल डिस्कवर में जाने के बाद एक दिन का 20$ से 50$ तक पैसा कमा सकते है।

7. रेफर एंड अर्न

गूगल प्ले स्टोर कई सारे ऐप आते है जो अगर आप अपने दोस्तों या साथी लोगों के साथ शेयर करते है तो आप उनसे पैसा कमा सकते है। आप इसी ट्रिक का इस्तेमाल करके इन ऐप को टेलीग्राम पर अपना ग्रुप या फिर चैनल बनाकर उसमे शेयर करते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। रेफर एंड अर्न के लिए बहुत सारे ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जैसे की Cashbuddy, Rozdhan, Earnkaro, Meesho, Simpl इनमे से किसी भी ऐप को आप डाउनलोड कर उसमे अकाउंट बनाकर इन ऐप अपने टेलीग्राम से लिंक करें जिसके बाद आपको इन ऐप से रेफरल लिंक या रेफरल कोड मिलेंगा जिसे आप अपने टेलीग्राम ग्रुप्स में शेयर कर सकते है। इन ऐप में कई सारे रेफर करने पर कमीशन या पुरस्कार भी प्रदान करते है।

8. इबुक और पीडीएफ सेल करना

आज की दुनिया में सब कुछ डिजिटल होते जा रहा है उसी के साथ एजुकेशन सिस्टम भी अब डिजिटल हो चुका है। इस डिजिटल एजुकेशन सिस्टम में किताबें भी अब डिजिटल स्वरुप में उपलब्ध हो रही है। इसी तरह की एजुकेशन रिलेटेड इबूक्स आप अपना टेग्राम चैनल बनाकर भी बेच सकते है और आज कल कई सारे इबूक्स के प्लेटफार्म है अगर आप उनके इबूक्स सेल कटे हो तो आपको वे कमीशन देते है। साथ ही हमारे देश में बहुत सारे टॉप गवरमेंट एग्जाम होते है जैसे की UPSC, Bank, SSC और बहुत सारी स्टेट एग्जाम इन एग्जाम के कोचिंग नोट्स, मॅगज़ीन्स और इबूक्स आप टेलीग्राम चैनल पर बेचकर भी पैसे कमा सकते है।

9. डोनेट बटन

अगर आप किसी चीज के विशेषज्ञ है और आप उसके बारे अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर करते है और उससे बहुत सारे लोगो फायदा होता है तो आप यह आगे भी जारी रखने के लिए अपने चैनल पर डोनेशन बटन जोड़कर भी पैसा कमा सकते है। हलाकि इसके लिए आप किसी को जबरदस्ती नहीं कर सकते है पर यह भी सुनिश्चित करे की आप जो कंटेंट अपने टेलीग्राम चैनल में दे रहे हो बहुत ही अच्छा हो और लोगों को पसंद आता हो तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते है।

10. टेलीग्राम चैनल या ग्रुप सेल करना

अगर आप के पास टेलीग्राम ग्रुप है और उसमे बहुत सारे एक्टिव फोल्लोवेर्स है तो यह चैनल या ग्रुप आप किसी कंपनी को भी बेच सकते है और उससे भी पैसे कमा सकते है। हलाकि आप टेलीग्राम चैनल बेचकर कितना पैसा ले सकते यह आपके चैनल के फोल्लोवर्स पर डिपेंड करता है। अगर आप के पास 10 हजार से 15 हजार के बिच फोल्लोवर्स है तो यह चैनल आप 20 हजार से 25 हजार में बेच सकते है।

11. पेड सब्सक्रिप्शन

आप अपने चैनल या ग्रुप के लिए पेड मेम्बरशिप के जरिए भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए जैसे की आपका कंटेंट वीडियो, टुटोरिअल, कोर्सेस या फिर अन्य किसी महत्वपूर्ण जानकारी का होना चाहिए और आपके फॉलोवर्स को भी लगे उन्हें यह पेड सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए। पेड सब्सक्रिप्शन शुरू करने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके आप अपना पेड सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट करना होंगा क्यूंकि टेलीग्राम पेड सब्सक्रिप्शन फीचर प्रोवाइड नहीं करता है। पेड सब्सक्रिप्शन थर्ड पार्टी प्लेटफार्म के लिए आप Patreon, Substock, Onlyfans इनका इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े: बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को बिज़नेस करने के लिए दे रही है 10 लाख रूपए तक का लोन | Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024-25

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए निचे दी हुए सावधानियां बरते

  1. टेलीग्राम पर आपको ऐसे भी मिल जाएंगे जो आपको पइसे कमाने का लालच देकर आपके साथ फ्रॉड या सकाम कर सकते है। इसके लिए सावधानी बरतने के लिए आपको हमेशा ट्रस्टेड व्यक्ति या रिलाएबल सोर्स के साथ ही काम करना चाहिए।
  2. टेलीग्राम पर अपने ग्रुप्स या चैनल में फोल्लोवर्स का इंट्रेस्ट हमेशा बना रहे इसके लिए आप हमेशा यूनिक और नया कंटेंट पोस्ट करने पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपके फोल्लोवर्स भी बढे और उनका आपके उपर विश्वास बना रहे।
  3. हमेशा ध्यान रखे टेलीग्राम द्वारा जो रूल्स एंड रेगुलेशन या फिर प्राइवेसी पॉलिसी दी है उसका हमेशा पालन करे और कोई भी गलत काम टेलीग्राम पर करने से बचे जिसके चलते आगे आपको किसी भी तरह के परेशानियों का सामना करना पड़े।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye FAQ

  1. टेलीग्राम से कमाई कैसे होती है?
    टेलीग्राम से कमाई के लिए आपको एक ग्रुप या चैनल बनाना होंगा जिसमे अगर आपके 1000 के उपर फोल्लोवर्स होते है तो आप अपने चैनल या ग्रुप को मोनेटाइज कर सकते जिससे आप पैसा कमा सकते है। आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप के ग्रुप में टेलग्राम द्वारा ऐड दिखाया जाएंगा जिसके द्वारा आप अर्निंग कर सकते है। इसका आपको मंथली बबगतां भी किया जाएंगा और यह TON COIN क्रिप्टो करेंसी में होंगा जिसका अभी का इंडिया में प्राइस 500-600 रूपए तक होता है।
  2. मुझे टेलीग्राम से पैसे कैसे मिल सकते हैं?
    आप टेलीग्राम पर कई तरीकों से पैसा कमा सकते है जैसे की ग्रुप्स या चैनल्स, टेलीग्राम बोट्स, चैनल मोनेटाइज, एफिलिएट मार्केटिंग, लिंक शोर्टनिंग, पेड प्रमोशन या सर्विसेज देकर कमा सकते जिसके लिए आपको अच्छा कमीशन मिलता है।
  3. Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?
    टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा Educational Content, Songs, Movies, Videos, Offers और Content Writing, Graphic Designing आदि बड़े तौर पर सर्च किया जाता है।
  4. टेलीग्राम चैनल से कैसे पैसे मिल सकते हैं?
    अगर आपका चॅनेल है और वह अपने मोनेटाइज कर रखा है तो आपको आसानी पैसे मिल सकते है।

यह भी पढ़े: एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे | How To Find Out Atm Card Number

निष्कर्ष:

अगर टेलीग्राम को से पैसा कमाना और इसे पार्ट टाइम इनकम बनाना चाहते है आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है जिससे आप आसानी से पैसा कमाकर आप अपने सपने साकार कर सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसके 10 आसान तरीके बताए जिसमे अगर आप अच्छी मेहनत करते है तो आप पैसा कमा सकते है। जिसके लिए आपको अच्छा कंटेंट, कड़ी मेहनत और हमेशा काम करते रहना होंगा। यदि आप ऊपर दिए गए 10 तरीकों में से किसी एक पर भी काम करते है तो आप अच्छा कमीशन या इनकम सकते है। हमेशा करते है की ब्लॉग पोस्ट से आपको टेलीग्राम से जरूर मदद मिलेंगी और हां अगर आपको हमारा Telegram Se Paise Kaise Kamaye यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आये तो कमेंट में बताना ना भूले धन्यवाद।

Leave a Comment