Short Motivational Story For Students In Hindi:- हर इंसान के जीवन के पड़ाव में विद्यार्थी जीवन से गुजरता है तब उस के जीवन में कुछ असफलताएं आती है जिससे वह निराश और दुखी होकर हार मान लेता है। पर विद्यार्थी जीवन में हम सब नादान होते है और ये नहीं समझ पाते है की ये जो असफलताएं हमारे जीवन में आती है उनसे हमे हार नहीं माननी चाहिए बल्कि एक प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य के प्रति डटकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस लेख में हम आपक के लिए ऐसे ही मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी लाये है जो आप पढ़ोंगे तो आपके अंदर अपने लक्ष्य को पाने का जूनून और ऊर्जा निर्माण होंगी और प्रेरणादायक कहानियाँ आपको जीवन में आगे बढ़ने में जरूर मदत करेंगी।
बादशा का कुत्ता – प्रेरणादायक कहानियाँ
ये कहानी है एक बादशा की उसे अपने कुत्ते से बड़ा प्यार था और वो हमेशा शाही अंदाज में रहता था। बादशा के राज्य के लोग कहते काश हम भी बादशा के कुत्ते होते तो काश हमारी जिंदगी भी थोड़ी ठीक होती।
बादशा अपनी प्रजा पर कम ध्यान देता था पर उसका सारा ध्यान अपने कुत्ते पर था और इतना प्यार वह अपने कुत्ते से करता था। कुछ लोग बादशा की मिसाल देते थे अगर जानवरों से प्यार करना है तो बादशा से सीखिए।
बादशा जहा भी जाते थे वहा वे अपने पालतू कुत्ते को साथ में रहते थे और दरबार में भी उनका कुत्ता हमेशा बैठा रहता था। एक बार बादशा को किसी दूसरी राज्य के राजा से मिलने जाना था पर वहा तक जाने का रास्ता समुद्री था।
बादशा वहा जाने के लिए अपनी जहाज में सवार हुए अब उनके साथ बादशा के मंत्री, सैनिक और कुछ सवारी लोग भी थे। अब बादशा जहा भी जाता वहा वे अपने प्यारे कुत्ते को भी साथ लेकर जाते थे।
बादशा के कुत्ते के लिए ये पहला समुद्री सफर था जब वह जहाज में बैठा था और जब वह जहाज आगे बढ़ाना शुरू किया तो जहाज के पानी में हलचल की वजहसे वह कुत्ता घबराने लगा और वह कुत्ता जहाज में इधर से उधर भागने लगा।
जहाज में बैठे बाकी लोग भी कुत्ते की इस हरकत को देखकर खुद को अस्वस्थ महसूस करने लग गए और उस कुत्ते के उछल कूद करने के वजहसे जहाज में बैठे लोगो को चिंता होने लगी की कही जहाज पलट ना जाए।
हर कोई चाह रहा था की काश ये बात भी बादशा भी समझ ले लेकिन बादशा को शुरू-शुरू में बड़ा अच्छा लग रहा था क्यों की उनका कुत्ता बड़े मजे से जहाज में खेल रहा था। अब थोड़ी देर बाद बादशा को भी यह चीज चिढ़ाने लगी और उन्हें लगने लगा की कही कोई ख़तरा ना हो जाए और अपने कुत्ते के इस तरह उछल कूद करने की वजहसे कही जहाज ही पानी में पलट जाए।
जहाज सफर कर रहे लोगो में एक दार्शनिक बैठा हुआ था उस दार्शनिक ने सोचा और बादशा के पास जाकर बोला गुस्ताकी माफ़ हो हुजूर लेकिन हमे कुछ ना कुछ करना होगा वरना ये आपका प्यारा कुत्ता हम सबको मुसीबत में डाल देगा और इस जहाज को पलटी कर देगा।
बादशा ने कहा ठीक है आप क्या करना चाहते है और आप को जो समझ में आ रहा है आप कर लीजिए मेरी तरफ से आपको इजाजत है। तभी वह दार्शनिक गया और अपने साथ दो लोगो लेकर आया अब उन तीनों ने मिलकर उस कुत्ते को पकड़ा और समुद्र में फेंक दिया।
जैसे ही कुत्ता समुद्र में गिरा तब उसकी जान पर बन आयी और वह समझ नहीं पा रहा था की अब वह क्या करे तब उसने डरते हुए कैसे भी कर के जहाज को पकड़ लिया और थोड़ी देर तक वैसे ही जहाज के साथ समुद्र के पानी में तैरता रहा।
दार्शनिक ने अपने साथियों से कहा की अब इसको वापस से जहाज में उठाकर लेकर आते है। कुत्ता जहाज में वापस आने के बाद चुपचाप से जहाज एक कोने में जाकर बैठ गया।
बादशा और बाकि लोगों को समझ नहीं आया की यह क्या हो गया अचानक से इस कुत्ते की उछल कूद कैसे बंद हो गयी तब बादशा ने पूछा ने उस दार्शनिक से पूछा तुमने ये क्या किया जो कुत्ता इतना उछल कूद रहा था वह अचानक से पालतू बकरी बन गया है।
दार्शनिक ने कहा बादशा बड़ी सीधी सी बात है “जिंदगी में जब तक खुद पर कोई परेशानी नहीं आती तब तक हमे दूसरे की परेशानियां समझ नहीं आती और खुद की जान पर जब बन आती तब हम दूसरे की परिस्थिकों अपने आप समझ जाते है।”
सीख:-
कमी देखनी है और बुराई देखनी है तो सबसे पहले खुद की देखिये और उसे ठीक करने की कोशिश करिए।
एक राजा की कहानी – Short Motivational Story For Students In Hindi
ये कहनी है एक राजा की जो की एक लंबी यात्रा के लिए निकल ने वाला था तो सारे प्रजा के लोग राजा को नाव तक छोड़ने के लिए आते है उन लोगों में से एक आदमी राजा के पास आकर कहता है की महाराज जब आप जंगल से होते हुए जाएंगे तो आपको वहा एक छोटे कद का आदमी मिलेगा और वह आपको लड़ने के लिए चुनौती देगा।
उस आदमी को आप जान से मारे बिना आगे मत बढ़ना अब राजा उस आदमी की बात मानकर यात्रा पर निकल पड़ता है। जब दो दिनों के बाद राजा जब जंगल पहुंचता है तब राजा को एक छोटी कद वाला आदमी मिलता है।
उस आदमी ने राजा को लड़ने के लिए चुनौती दी पर राजा तो महान था उसने उस छोटे कद वाले आदमी के साथ लड़ाई शुरू कर दी धोड़ी देर में लड़ाई खत्म हुई और राजा जीत गया लेकिन जब उस आदमी को जान से मारने की बारी आयी तब राजा ने कहा इस छोटे कद के आदमी को मारने में कैसी महानता है।
राजा उस दो फुट के आदमी को जिंदा छोड़कर अब आगे बढ़ गया अब दो दिन बीत गए और वह आदमी फिर राजा के सामने आया पर अब उस आदमी का कद कुछ बढ़ चुका था।
उसने फिर से राजा को लड़ने के लिए चुनौती दी और राजा ने वह स्वीकार की और लड़ाई शुरू हुई जब लड़ाई ख़त्म हुई तब राजा फिर जीत गया लेकिन बार भी राजा ने उस आदमी को यह कहकर छोड़ दिया की इस आदमी को मारने में कैसी महानता है।
दो दिनों बाद वापस वह आदमी राजा के सामने आया अब उस आदमी का कद राजा के राजा के कद के बराबर था। उसने फिर राजा को लड़ने के लिए चुनौती दी फिर लड़ाई में राजा जीत गया लेकिन इस बार भी राजा ने उसे मारा नहीं था।
इसी तरह हर बार राजा उसे छोड़ता गया और एक दिन ऐसा आया की उस आदमी का कद अब राजा से भी बढ़ गया उसने फिर राजा को लड़ने के लिए चुनौती दी लेकिन इस बार राजा थोड़ा डर गया लेकिन राजा महान था उसने चुनौती को स्वीकार किया।
लड़ाई शुरू हुई और राजा इस बार बहोत जख्मी हुआ लेकिन राजा जैसे तैसे करके उस आदमी को हरा दिया पर इस बार राजा ने उस आदमी को ज़िंदा नहीं छोड़ा उसे जान से मार दिया।
सीख:-
आपके जिंदगी में कितनी भी छोटी परेशानी क्यों ना आये उसे ख़त्म किये बगैर आगे मत बढ़ाना क्यों की कल को वही छोटी परेशानी आगे बढाकर आपके सामने बहोत बड़ी होकर आएंगी। इन छोटी परेशानिओं को हल करने से आपको अनुभव मिलता है और जीवन में अगर आपके सामने कोई बड़ी परेशानी आये तो आप उसे आसानी से हल कर सकते है।
आपको Short Motivational Story For Students In Hindi कैसी लगी हमे कमेन्ट करके के जरूर बाताए और ऐसे ही हिंदी की प्रेरणादायक कहानियाँ पढ़ने के लिए Hindi Ki Story के साथ जुड़ते रहे ! आपका धन्यवाद !