एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे | How To Find Out Atm Card Number

How To Find Out Atm Card Number: क्या आपका भी बैंक का एटीएम कही खो गया है और आपके मन में भी सवाल आ रहा है के अब ये एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे तो बिलकुल चिंता ना करे यह करना भी बहुत ही आसान है क्यों की इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 7 आसान तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकेत है। इस अर्टिकल में कुछ बैंको के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताए जिससे आप एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है। कृपया इस आर्टिकल को शुरुवात से लेकर अंत तक हर एक स्टेप को अच्छी तरीके से पढ़कर फिर अप्लाई कीजिए जिससे आपको और आसानी होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Atm Card Number kaise Pata Kare

हमारे दैनदिन व्यवहार में एटीएम कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और ऐसे में अगर एटीएम कार्ड कही खो जाए तो यह एक काफी तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है। एटीएम कार्ड के बिना हम ऑनलाइन पैसों की लेनदेन या फिर अन्य प्रकार के काम हम नहीं कर पाते है। हालांकि हमे एटीएम कार्ड के बिना अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण लग सकता है, लेकिन एटीएम कार्ड से जुडी इस जानकारी को सुरक्षित रूप से प्राप्त करने के कई तरीके हैं। हमने आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके बताए है जिससे आप अपना एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है और एटीएम कार्ड कार्ड नंबर पता कैसे करे इसके 7 आसान तरीके नीचे दिए है जिन्हें जरूर पढ़े।

How To Find Out Atm Card Number – एटीएम कार्ड नंबर पता करने के 7 आसान तरीके

1. नेट बैंकिंग

आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने एटीएम कार्ड का नंबर पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक डिटेल्स के साथ लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद होम पेज पर कार्ड के बारे में जानकारी वाला ऑप्शन ढूंढे और फिर आप अपने कार्ड के जानकारी दिखाने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं, जिसमें एटीएम कार्ड नंबर और अन्य जानकारी उपलब्ध होती है।

2. मोबाइल बैंकिंग ऐप

आजकल कई बैंक अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल ऐप की सुविधाए उपलध कराती है। जिससे ग्राहकों का बैंकिंग व्यवहार आसानी से हो सके और बैंक ग्राहकों के एटीएम या डेबिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी इस मोबिल ऐप पर उपलब्ध कर देती है। मोबाइल बैंकिंग ऐप की मदत से आप अपनी एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है। मोबाइल बैंकिंग आप के जरिए एटीएम कार्ड का नंबर पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1:
अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉग इन करें।

स्टेप 2:
ऐप में उस पेज पर जाए जहा आपके कहते के बारे में या कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध हो।

स्टेप 3:
वह चेक करने पर आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगा और इसे भविष्य के उपयोग क्ले लिए नोट कर लें।

3. अकाउंट स्टेटमेंट चेक करे

आपका एटीएम कार्ड नंबर अक्सर आपके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट में जरूर शामिल होता है। एटीएम कार्ड नंबर पेपर स्टेटमेंट या ऑनलाइन स्टेटमेंट दोंनो पर भी उपलब्ध होता है। अकाउंट स्टेटमेंट में अपना एटीएम कार्ड नंबर ढूंढने के लिए इन स्टेप्स को पालन करे।

स्टेप 1:
आप अपने नए अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी देखे जो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन (कागजी) उपलब्ध होंगी उसको चेक करे।

स्टेप 2:
ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेटमेंट में वह भाग देखे जहा आपके ट्रांसेक्शन के बारे में जानकारी हो।

स्टेप 3:
आपका एटीएम कार्ड नंबर आमतौर पर अकाउंट स्टेटमेंट में लिस्टेटेड होता है।

4. बैंक से संपर्क करें

अगर आप ऊपर बताए गए इन दो तरीकों से अपने कार्ड नंबर निकाल पाने में असमर्थ हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा और आसान विकल्प आपको सीधे अपने बैंक को संपर्क करना है। हर एक बैंक के पास ग्राहकों के तक्रार निवारण के लिए ग्राहक सेवा प्रतिनिधि होते हैं। जहा आप अपनी शिकायत करने पर वह आपका एटीएम कार्ड नंबर पुनर्प्राप्त करने में आपकी सहायता करते हैं। निचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर आप अपने बैंक से कैसे संपर्क कर सकते हैं।

स्टेप 1:
अपने बैंक की ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें और ग्राहक सेवा नंबर आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने पासबुक पर मिल जाएंगा।

स्टेप 2:
अपने अकाउंट की डिटेल्स और व्यक्तिगत जानकारी बताकर अपनी पहचान प्रमाणित करें।

स्टेप 3:
ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात कर उनसे आप अपना एटीएम कार्ड नंबर उपलब्ध कराने के लिए विनती करें।

5. स्थानीय शाखा पर जाएँ

यदि आप अभी भी अपना डेबिट कार्ड नंबर नहीं ढूंढ पा रहे हैं या आपको कोई सहायता नहीं मिल पा रही है तो व्यक्तिगत रूप से आप अपने बैंक की स्थानीय शाखा में जाकर एटीएम कार्ड नंबर के लिए शिकायत दर्ज करे। आपकी अकाउंट डिटेल्स और उचित पहचान के बाद बैंक के कर्मचारी आपका कार्ड नंबर पुनर्प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

6. एटीएम कार्ड दस्तावेज़ जांचें

यदि आपके पास अभी भी आपके एटीएम कार्ड से संबंधित कोई दस्तावेज़ है, जैसे की कार्ड एक्टिवेशन लेटर,ओरिजिनल एप्लीकेशन फॉर्म अगर है तो आपको यहाँ अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखा हुआ मिल सकता है।

7. कार्ड रिप्लेसमेंट सर्विस

यदि आपने अपना डेबिट कार्ड खो दिया है और ऑनलाइन बैंकिंग के लिए एटीएम कार्ड नंबर की आवश्यकता है, तो आप अपने बैंक से दूसरा कार्ड पाने के लुए एप्लीकेशन कर सकते हैं। एप्लीकेशन के बाद बैंक नये नंबर के साथ आपका नया कार्ड जारी कर देंगी।

Note: यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि आप इन तरीकों का उपयोग केवल आपके एटीएम कार्ड के नंबर को पुनः प्राप्त करने के लिए ही उपयोग किया जाना चाहिए। यदि आपके पास अपना कार्ड है और कार्ड के जानकारी तक पहुंचने का अधिकार है तो अपने डेबिट कार्ड नंबर को बिना पहचान वाले व्यक्तियों के साथ साझा करना या धोखाधड़ी करने के उद्देश्यों के लिए इसका उपयोग करना यह अनैतिक और अवैध हो सकता है।

हलाकि अगर आप किसी कारण वश बैंक नहीं जा सकते है तो इस आर्टिकल में हम कुछ बैंको के एटीएम कार्ड का नंबर आप ऑनलाइन किस तरह से पता कर सकते है उसके बारे में निचे बताया है और इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से एटीएम कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है।

Sbi Atm Card Number Kaise Pata Kare

यदि आपका अकाउंट SBI बैंक में है और आप अपना एटीएम कार्ड नंबर घर बैठे मिनटों में पता करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करे।

स्टेप 1:
अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में “Sbi Login” सर्च करे।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 2:
इसके “State Bank Of India” के पेज पर क्लीक करे।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 3:
इसके बाद आपके सामने “Login” का ऑप्शन दिखेंगा उसपर क्लिक करे।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 4:
Login पर क्लिक करेने के बाद “Continue To Login” पर क्लिक करे।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 5:
इसके बाद अपने अकाउंट की लॉगिन डिटेल्स और कॅप्टचा को भर दीजिए और लॉगिन पर क्लिक करिए।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 6:
लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वोटीपी आयेंगा उसे भर दीजिए और “Submit” पर क्लीक कर दीजिए।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 7:
Submit ऑप्शन पर क्लिक करेने पर आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन हो जाएगा।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 8:
फिर आपके बाए साइड में ऊपर तीन लाइन दिखाई देंगे उसपर क्लिक करना है।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 9:
क्लिक करने के बाद आपको “e-service” का ऑप्शन देखै देंगा उसपर आपको क्लिक करना है।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 10:
e-service पर क्लिक करने के बाद “ATM Card Service” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप 11:
ATM Card Service पर क्लिक करने के बाद आपको “View Linked ATM Cards” पर क्लिक करना है और अकॉउंट नंबर सेलेक्ट कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिए।

How To Find Out Atm Card Number

स्टेप १२:
अब आपके सामने अपनी एटीएम कार्ड डिटेल्स आएँगी वहा से आप इसे नोट करे।

How To Find Out Atm Card Number

FAQ Atm Card Number kaise Pata Kare

  1. बिना कार्ड के एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?
    बैंक का मोबाइल ऐप और नेटबैंकिंग क जरिए आप बिना कार्ड के एटीएम कार्ड नंबर कर सकते है।
  2. अपने एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें?
    नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, अकाउंट स्टेटमेंट, बैंक के कस्टमर केयर, एटीएम कार्ड डाक्यूमेंट्स इन आसान तरीकों से आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते है।
  3. अपना कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें?
    फ़ोन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए आप डेबिट का नंबर पता कर सकते है।
  4. एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक कैसे पता करें?
    एटीएम कार्ड के अंतिम ६ अंक आपके एटीएम कार्ड पर ही उपलब्ध होते है और यदि आपक एटीएम कार्ड कही खो गया है तो आप फोन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए इसे पता कर सकते है।
निष्कर्ष

एटीएम कार्ड खोना एक चिंताजनक अनुभव हो सकता है, लेकिन आपके कार्ड नंबर को पुनः प्राप्त करना भी उतना ही आसान होता हैं। इस आर्टिकल में हमने एटीएम कार्ड नंबर पता करने के ७ आसान तरीके बताए है। इन तरीकों से आप एटीएम कार्ड का नंबर या नया एटीएम कार्ड भी ले सकते है। यदि आपको इस लेख में दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण लगी तो हमे कमेंट करने बताना ना भूले। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !!

Leave a Comment