Best Short Heart Touching Story In Hindi | दिल को छूने वाली छोटी कहानी

दुनिया में कई सारी कहानिया है। पर उन सब में कुछ रुलाने वाली कहानी ऐसी होती है जो हम सुनते और पढ़ते है तो हमारा दिल भर आता है और आँख में आंसू आते है।
आज हम आपके लिए ऐसी ही Best Short Heart Touching Story In Hindi लाये है। आप इस कहानी को पढ़ेंगे तो यह कहानी आप के दिल को छू जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माँ की कहानी-Best Short Heart Touching Story In Hindi

एक प्राथमिक स्कूल में दिव्या नाम की एक टीचर थी। वह कक्षा ५ की टीचर थी और उन्हें एक आदत थी जब भी वह क्लास में आती तब सब बच्चो को वह लव यू ऑल बोला करती थी। मगर वह जानती थी की वह सच नहीं कह रही है।

वह कक्षा के सभी बच्चो को एक जैसा प्यार नहीं करती थी, और कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उन्हें फटी आँख भी नहीं भाता था। उस लड़के का नाम राजू था।

राजू बहोत ही ख़राब और मैली हालत में स्कूल आया करता था। राजू के बाल हमेशा ख़राब रहते, कपडे मैले रहते और फटा शर्ट और जूतों के लेस खुली रहती।

पढाई के दौरान भी राजू का ध्यान कही और ही रहता था। मैडम के डांट पर भी उसका ध्यान नहीं होता और उसकी खाली नजरों से साफ़ पता लगता की राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित रहने के बावजूद मानसिक रूप से उसका ध्यान कही और ही होता था। धीरे-धीरे मैडम को राजू से नफरत होने लगी थी।

मैडम के क्लास में जाते ही राजू मैडम के गुस्से का शिकार बनता और सब बुराई के उदहारण भी राजू के नाम पर ही दिए जाते। दूसरे बच्चे उसपर खूब हस्ते और मैडम उसे डांट कर शांत हो जाती थी।

राजू ने हलाकि कभी भी किसी बात का मैडम को जवाब नहीं दिया और इसी वजहसे मैडम को वह एक बेजान पत्थर की तरह लगता था। जिसके अंदर आत्मा नाम की कोई चीज नहीं थी, मैडम की प्रत्येक डांट को राजू बस अपनी खाली नजरोंसे देखता और सिर झुका लेता था।

मैडम को अब इससे और नफरत होनी लगी थी। कुछ ही दिनों बाद पाँचवी क्लास का पहला सेमिस्टर ख़त्म हुआ तब प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाने का समय आया तो ये सब बाते मैडम ने राजू के प्रोग्रेस रिपोर्ट में डाल दी थी। यह प्रोग्रेस रिपोर्ट पिता के पास जाने से पहले हेड मास्टर के पास गयी तब उन्हें राजू की ख़राब प्रोग्रेस रिपोर्ट देखि तब उन्होंने मैडम को बुला लिया।

हेड मास्टर ने मैडम से कहा “राजू की प्रोग्रेस रिपोर्ट में आपने सब खराब बाते ही लिखी कुछ अच्छी बाते भी उसमे है और वह इस रिपोर्ट में होनी चाहिए थी, और आपने जो कुछ भी राजू के बारे में लिखा उसके वजहसे उसके पिता उसपर नाराज हो जाएंगे।”

मैडम ने कहा “मुझे नहीं लगता की राजू के बारे में लिखने के लिए कुछ अच्छी बाते भी है।” वह एक निक्कमा और आलसी लड़का है यह कह कर मैडम वहा से उठ कर चली गयी।

अगले दिन हेड मास्टर ने चपरासी के हांतो राजू की पिछले सालो की प्रोग्रेस रिपोर्ट मैडम के डेस्क पर रख दी और जब मैडम क्लास में आई तो उन्होंने वह रिपोर्ट चेक की और पाया की उन सभी रिपोर्ट में राजू के बारे में लिखा हुआ था की “राजू जैसा बुद्धिमान बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा, वह बहुत सवेंदनशील बच्चा है और अपने मित्रों और शिक्षकों से काफी लगाव रखता है। राजू ने पिछले साल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसके बाद मैडम ने उसकी कक्षा ४ की रिपोर्ट खोली उसमे लिखा था की “राजू अपनी माँ की बिमारी के कारण हमेशा तनाव में रहता है और उसका ध्यान पढाई से हट रहा है। “राजू की माँ को अंतिम चरण का कैंसर हुआ है घर पर कोई और उसका ध्यान रखने वाला नहीं है” जिसका गहरा प्रभाव राजू की पढाई पर पढ़ा है और लास्ट में निचे हेड मास्टर ने लिखा है की “राजू की माँ मर चुकी है।” और हैं राजू के जीवन को पहले जैसा करना होगा।

यह पढ़ कर मैडम के आँख से आंसू गिरने लगे और वह अपने आप को रोने से नाही रोक पाई।

अगले दिन मैडम कक्षा में आई और उन्होंने “आय लव यू ऑल” बोला मगर वह जानती थी की वह आज भी झूट बोल रही है क्यूंकि इसी क्लास में बैठे एक उलझे बालो वाले राजू पर जो प्यार वह महसूस कर रही थी वह कक्षा में बैठे किसी और बच्चे से ज्यादा था।

पढाई के दौरान राजू को सवाल पूछा और हमेशा की तरह राजू ने सर झुका लिया और कुछ देर तक मैडम की डांट और दूसरे बंचो की हंसी उसके कानो में नहीं पड़ी तो राजू ने अपना सर ऊपर कर मैडम की तरफ देखने लगा तभी उसने देखा मैडम आज गुसा नहीं थी वह मुस्कुरा रही थी।

बादमे मैडम राजू अपने पास बुलाया और सवाल का जवाब बोला और राजू को जवाब दोहराने को कहा। मैडम तीन-चार बार आग्रह के बाद राजू आखिर कार बोल ही पड़ा और इससे खुश होकर मैडम ने तालिया बजाई और खुश होकर उसकी तारीफ भी की

अगले दिन से यह एक दिनचर्या बन गयी और अब प्रत्येक अच्छा उदहारण राजू के कारण देने जाने लगा अब धीरे-धीरे राजू सन्नाटे की कब्र फाड़कर बाहर आने लगा। कुछ दिनों बाद राजू मैडम के सभी सवालो के उत्तर देने लगा और कुछ नए सवाल पूछ कर वह सभी को प्रभावित करने लगा और राजू में अब पहले से काफी ज्यादा बदलाव आने लगा था।

देखते ही देखते साल समाप्त हो गया और राजू ने कक्षा ५ में पहला स्थान हासिल कर वह पास हो गया और वह कक्षा ५ के बाद दूसरी स्कूल में दाखिला लेने के लिए तैयार हो गया था।

कक्षा ५ के विदाई समारोह में सभी बच्चे मैडम के लिए कुछ गिफ्ट लेकर लाए और मैडम की टेबल की उपहार की ढेर लग गयी इन सभी में मैडम की नजर एक पुराने अखबार में बत्तर तरीके से बांधे हुए गिफ्ट पर पड़ी और मैडम ने जब उसे उठाया तो देखा तो वह उपहार राजू का था और मैडम जब उसे खोला तो देखा की उसमे “एक आधी इत्र की बॉटल और एक कड़ा था” मैडम ने चुपचाप उस उस इत्र को खुद पर छिड़का और वह कड़ा अपने हाथ में पहन लिया यह दृश्य देख सब बच्चे और राजू भी हैरान रह गया।

आखिर में राजू से रहा नहीं गया कुछ देर तक खड़ा रहने बाद वह मैडम के पास आकर खड़ा रहा और बोला “आज आपमेसे मुझे मेरी माँ की खुशबु आने लगी यह सुनकर मैडम की आँख भर आई और मैडम ने राजू को गले लगा लिया।

राजू अब दूसरीं स्कूल में जाने वाला था और उसने दूसरी स्कूल में दाखिला भी ले लिया था। समय बितने लगा दिन सप्ताह, सप्ताह महीने और महीने सालों में बदलते भला कहा देर लगती है।

हर साल के अंत में राजू मैडम को के पत्र लिखता और कहता “इस साल में कई नयी टीचरों से मिला मगर मैडम आप जैसा कोई नहीं था”और फिर राजू की पढ़ाई ख़त्म हुई, और पत्रों का सिलसिला भी समाप्त हुआ और कुछ दिनों बाद मैडम रिटायर्ड हो गयी।

एक दिन मैडम के घर राजू एक पत्र आया और जिसमे लिखा था “इस महीने के अंत में मेरी शादी है और आपको मेरी शादी में जरूर आना है और में अपने जीवन में बहुत सारे लोगो से मिला पर उनमे आप जैसा कोई और नहीं था” यह पढ़ कर मैडम खुद को नहीं रोक पाई और वह शादी के लिए राजू के शहर निकल गयी।

शादी के दिन मैडम को पहुंचने थोड़ी देर हुए तब उन्हें लगा समारोह समाप्त हो चूका है पर यह देख कर वह आचर्य चकित रह गयी की शहर के बड़े बिज़नेस मन और यहाँ तक की शादी करा रहे पंडित जी भी उनका इन्तजार कर रहे थे और इन्तजार कर के थक चुके थे मगर राजू समारोह के गेट के पास राजू उनका आने का इन्तजार कर रहा था।

फिर सब ने देखा एक बूढी औरत ने गेट में प्रवेश किया और राजू ने उनका हाथ पकड़ा जिसमे उन्होंने राजू का दिया हुआ कड़ा पहना हुआ था। और वह उहने स्टेज पर ले गया और माइक हाथ में लेकर बोला “दोस्तों आप सभी मेरी माँ के बारे में पूछा करते थे ना और मैंने भी आप सभी से वादा किया था की में आपके मेरी माँ से जरूर मिलाऊँगा, ये है मेरी माँ दुनिया की सबसे सुन्दर और प्यारी है मेरी माँ।

कहानी निष्कर्ष- Best Short Heart Touching Story In Hindi

इस Best Short Heart Touching Story In Hindi से हमे यह सिख मिलती है की हमारे आस पास राजू जैसे कई फूल मुरझा रहे है उनपर हमारा ध्यान करनेसे और उनकी मदत करने से उनका भविष्य उज्जल हो सकता है।

Read More :-

Leave a Comment