Best Motivational Story-आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ

जीवन में हर किसी के साथ कुछ कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो हमे असफलता की और ले जाती है और इन सब से हम बाहर निकले ने के लिए हमे मोटिवेशनल कहानियाँ (Best Motivational Story) का कुछ अलग ही महत्त्व होता है। प्रेरणादायक कहानियाँ (Best Motivational Story) एक ऐसी ऊर्जा होती है जो हमे आगे बढ़ने के लिए सदा प्रेरित करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोटिवेशनल  कहानियाँ (Best Motivational Story) यह एक आत्म-उत्तेजना है जो हमे लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में एकाग्रता और संघर्ष के साथ ले जाती है। प्रेरणादायक (Best Motivational Story) कहानियाँ कड़ी मेहनत करने और अपने लक्ष्य के प्रति डटे रहने के लिए प्रेरित करती है और सकरात्मक दृष्टिकोण बनाये रखने में हमारी मदत करती है।

आज के इस लेख में हम आपके लिए Best Motivational Story लाये है जो आपका आत्मबल बढ़ाएंगी और आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी।

Table of Contents

1. हौसलों की उड़ान-Best Motivational Story

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
हौसलों की उड़ान

मुंबई की पार्क में एक लड़का उदास बैठा कुछ सोच रहा था वह किसी बात को लेकर दुखी था और बीच-बीच में वह रोता भी था और फिर कुछ सोचने लगता तभी एक बुजुर्ग उसके पास आकर बैठा उस लड़के को उदासी का कारन पूछा। लड़का बोला मैं बहोत परेशान हूँ। मैंने एक व्यवसाय किया जिसमे मुझे १० लाख रुपयों का नुकसान हो गया। अब मेरे ऊपर बैंक का १० लाख रुपयों का कर्जा है, मेरा मकान गिरवी पड़ा है, और मेरी बूढी माँ घरपर बीमार पढ़ी है, ऐसा लगता है दुनिया भर की परेशानिया भगवान ने मेरे ही नसीब में डाली है। मुझे समझ नहीं आता अब मैं क्या करू।

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
हौसलों की उड़ान

उस बुजुर्ग ने उसकी बाते ध्यान से सुनी और बैग में चेक निकला कर बोला चलो मैं तुम्हारी परेशानी दूर कर देता हु। मेरा नाम अनमोल राठी है और मैं एक बड़ा बिजनेसमैन हु। ऐसा बोल कर वह बुजुर्ग उसे १० लाख रुपयों का चेक दे देता है, और कहता है तुम इससे अपना लोन चूका देना और एक साल में मुझे कमाकर वापस कर देना।

अब मैं तुम्हे ठीक एक साल बाद ही मिलुंगा और अपने पैसे वापस ले लूंगा। इतना कहकर वो बुर्जुग वहा से चला जाता है। यह सब देख कर वह लड़का आवक हो गया। जैसी की वह कोई सपना देख रहा है। पल भर मैं ही उसकी सारी समस्या दूर हो गयी थी।

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
हौसलों की उड़ान

उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था की कोई अनजान व्यक्ति उसे इतनी बड़ी रकम कैसे दे सकता है। तब उसने सोचा की एक अनजान व्यक्ति मुझ पर इतना भरोसा कर सकता है तो मैं खुद अपने आप पर क्यों विश्वास नहीं करता हूँ। अब उसने निचय किया की अब वह पहले चेक इस्तेमाल नहीं करेगा वह और एक प्रयास करेगा और यदि वह अपने प्रयास में असफल रहा तभी वह उस चेक का इस्तेमाल करेगा।

उसने चेक को अलमारी में सुरक्षित रख दिया। अब उसके सर पर जूनून सवार था की किसी भी तरह उसे अब अपने कर्जे को एक साल में चुकाना है और खुद को अच्छी स्थिति मैं लाना है। और उसकी मेहनत रंग लायी उसने अपने कर्जे को साल भर मैं चूका दिया और अपनी परिस्थिको सुधार दिया।

ठीक उसी तारीख को उसी चेक को लेकर वह लड़का उसी पार्क मैं चला गया और उस बुजुर्ग का इंतजार करने लगा। तभी वह बुजुर्ग आता दिखा और लड़केने बड़े सम्मान से उन्हें नमस्कार किया और चेक बठा कर कुछ कहना ही चाहा तभी वह एक नर्स आती है उस बुजुर्ग को लेकर चलने लगती है।

लड़के ने नर्स से पूछा क्या हुआ। नर्स ने कहा यह एक पागल व्यक्ति है और खुद नाम अनमोल राठी बताता है और खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन समझता है। बार-बार पागलख़ानेसे यह भाग जाता है। यह सुनकर लड़का आवक रह गया की जिस चेक ने उसके सोये हुए आत्मविश्वास को जगाया और जिसकी बदोलत उसने अपना करियर फिर से बनाया और अपना लोन चूका दिया वह चेक एक फर्जी था।

सीख :- इस Best Motivational Story से हमे यह सिख मिलती है की जीवन मैं अगर हमारे हौंसले सख्त है, तो हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते है और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हो सकते है।

2. अपनी मदत खुद करे-Best Motivational Story

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
अपनी मदत खुद करे

एक गांव में एक पुजारी रहता था। वह भगवान का बहुत बड़ा भक्त था। एक बार उसके गांव में बाढ़ आई। गांव के सभी लोग जरुरत का सामान लेकर ऊँचे स्थान की ओर जाने लगे।

जाते-जाते लोगो ने पुजारी को भी साथ चलने को कहा पर पुजारी बोला तुम लोग जाओ मुझे भगवान पर विश्वास है वह मुझे बचाने जरूर आएंगे। पुजारी भगवन का इंतज़ार करने लगा। तभी एक जीप पुजारी के सामने आकर रुक गयी। जीप में बैठे लोगो ने पुजारी को साथ चलने कहा फिर पुजारी ने जवाब दिया तुम लोग जाओ मुझे तो भगवान बचाने आएंगे। पानी बढ़ता ही जा रहा था।

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
अपनी मदत खुद करे

कुछ समय बाद एक नाव वाला पुजारी के पास आया और पुजारी साथ चलने को कहा पर पुजारी ने उसे भी वही बात कह डाली। पानी अब कंधे तक आ चूका था पर पुजारी को विश्वास था भगवान उसे बचाने जरूर आएँगे।

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
अपनी मदत खुद करे

पानी और बढ़ने पर पुजारी घर की छत पर चढ़ गया और भगवान का इंतजार करने लगा। थोड़ी देर में एक बचाव हेलीकॉप्टर आता है और बचावकर्मी ऊपर से रस्सी फेक कर पुजारी को पकड़कर ऊपर आने को कहते है। पर अब भी पुजारी वही बात दोहराता है।

आखिरकार पानी इतना बढ़ गया की पुजारी उसमे डुब कर मर जाता है। मरने के बाद वह भगवान के पास जाता है और चिल्लाते हुए कहता है की मैं तो आप का इतना बड़ा भक्त था। मुझे पूरा विश्वास था की आप मुझे बचाने जरूर आएंगे। मैं इंतजार करता रहा और आप नहीं आए, क्यों?

Best Motivational Story - आत्मबल बढ़ाने वाली अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ
अपनी मदत खुद करे

भगवान कहते है मैंने तीन बार तुम्हे बचाने की कोशिश की पर तुम नहीं आए क्यूंकि तुम खुद ही बचना नहीं चाहते थे।

सीख :- इस Best Motivational Story से हमें यह सीख मिलती है कि हमे अपनी मदत करना और अपनी समस्याओं का सामना करना एक महत्वपूर्ण गुण होता है। जब हम अपनी मदत स्वयम करते हैं, तो हम अपने आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और स्वयम को एक सशक्त और सकारात्मक व्यक्ति मानते हैं। इससे हम न केवल अपनी समस्याओं का समाधान करते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते हैं।

Read More :-Majedar Hindi Moral Stories For Class 5 Student

कहानी निष्कर्ष-Best Motivational Story

इन दोनों मोटिवेशनल कहानियों ने हमें यह सिखाया है कि जीवन की हर उड़ान को हौसले से पार करना होता है और जब हम अपनी मदद खुद करते हैं, तो वास्तविक सफलता हमारे कदमों में होती है। “हौसलों की उड़ान” ने हमें यह सिखाया है कि चुनौतियों से हमे हारा नहीं माननी चाहिए, बल्कि उन्हें एक नई दृष्टिकोण से देखना चाहिए।

और फिर आती दूसरी कहानी है “अपनी मदत खुद करे” जो हमें यह शिक्षा देती है कि आत्मनिर्भरता और स्वयंसहायता का महत्व अद्भुत होता है। जब हम अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं ढूंढते हैं, तो हम न केवल अपनी क्षमताओं को सुधारते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनते हैं।

Leave a Comment