ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda
अगर देखा जाए तो आज के डिजिटल दुनिया में बैंक का एटीएम कार्ड हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम और महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आपको चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करनी हो या कही इमरजेंसी में पैसे निकालने हों या बैंक से जुड़े किसी भी प्रकार के हुई लेनदेन की की बारे में पता करना हो वहा हमे अपने बैंक के एटीएम कार्ड की जरुरत पड़ती होती है। पर कई बार ऐसा होता है हम कि हमारा एटीएम कार्ड कहीं रख देते है या साथ लाना भूल जाते है और कभी-कभी इमरजेंसी के वक्त या फिर हमे गूगल पे, फ़ोन पे या पेटीम में रजिस्टर करना हो तो हमे एटीएम कार्ड का 16 अंको वाला नंबर और कार्ड की एक्सपायरी डेट जरुरत होती है पर तभी ऐसे में सवाल आता है की हम अपना ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda?
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे की आप अपना एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे इसके लिए कुछ आसान तरिके बताएंगे जिसकी मदत से आप बस कुछ ही मिनटों में आप अपने Bank of Baroda ATM Card Number को मोबाइल से, ऑनलाइन, और अन्य तरीकों से आसानी से कैसे पता कर सकते हैं।
एटीएम कार्ड नंबर क्या होता है?
एटीएम कार्ड नंबर एक 16 अंकों का नंबर होता है जो एटीएम कार्ड के सामने की ओर लिखा होता है। एटीएम कार्ड नंबर किसी भी बैंक के हर प्रकार के ग्राहकों के लिए अलग-अलग होता है और इसका उपयोग बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की महत्वपूर्ण बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाता है। निचे दिए हुए सुविधावों के लिए एटीएम कार्ड नंबर का उपयोग किया जाता है।
- ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन।
- नया एटीएम कार्ड एक्टिवेशन।
- मोबाइल बैंकिंग लॉगिन करते समय।
- KYC या डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए।
- बैंकिंग हेल्पलाइन पर वेरिफिकेशन के लिए।
- नेट बैंकिंग लॉगिन करते समय।
यह भी पढ़े:- एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे | How To Find Out Atm Card Number
मोबाइल से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे?
अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है और आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में रजिस्टर्ड किया हुआ मोबाइल नंबर है, तो आप निचे दिए गए कुछ आसान तरीकों से अपना एटीएम कार्ड नंबर घर बैठे जान सकते हैं।
1. BoB World मोबाइल बैंकिंग ऐप।
BoB World App यह बैंक ऑफ बड़ौदा का आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग ऐप है। अगर आप इसे पहलेसे इस्तेमाल करते है तो इसमें लॉगिन करने के बात कार्ड सेक्शन में जाने पर पर आपको अपने एटीएम कार्ड की जानकारी बहुत ही आसानी से मिल सकती है इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप्स:-
- अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर BoB World ऐप को डाउनलोड करें।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट लॉगिन करें।
- इस ऐप की मेन मेनू में जाएं और निचे के साइड Cards Section पर क्लिक करें।
- वहां आपको अपने सभी एक्टिव कार्ड की लिस्ट डिस्प्ले होंगी।
- कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड दिखने लगेंगा पर उसपर एटीएम कार्ड के लास्ट 4 नंबर ही दिखेंगे।
- अपने एटीएम कार्ड का 16 डिजिट का नंबर देखने के लिए ऐप में दिख रहे कार्ड के निचे दिए हुए Tap To View Details पर क्लिक करे जिसके बाद एटीएम कार्ड पूरी तरह से दिखने लग जाएगा जिससे आप एटीएम नंबर और साथ में एक्सपायरी डेट भी ले सकते है।
2. SMS द्वारा जानकारी प्राप्त करना
आपके अपने बैंक अकाउंट से जुड़े लेनदेन की जानकारी अपने मोबाइल पर आये हुए SMS द्वारा भी मिलती है। अगर आपने हाल ही में किसी को पैसे भेजे हो या फिर कोई ट्रांजेक्शन किया है, तो बैंक द्वारा SMS भेजा जाता है जिसमे ट्रांजेक्शन के बारे में होता है और आपके ATM कार्ड का आखिरी 4 अंक भी होते जिसके मदत से आप अपने हाल ही में हुए लेनदेन के बारे में जान सकते हैं।
Example: “Rs. 2000 debited from your account using card ending with 1234.”
हालाँकि इससे आपको अपना पूरा एटीएम कार्ड नंबर तो नहीं मिलेगा, लेकिन यह जानकारी आपको बैंक से हुए लेनदेन की पहचान के लिए उपयोगी हो सकती है।
यह भी पढ़े:- Bank Statement Application In Hindi | इस आसान तरीके से लिखे बैंक से स्टेटमेंट पाने के लिए एप्लीकेशन?
ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे।
अब हम बात करते हैं उन तरीकों की जिनसे आप अपने ऑनलाइन या नेटबैंकिंग लॉगिंग के जरिए अपना ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda पता कर सकते है।
1. Net Banking
आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिग का इस्तेमाल कर ते है तो आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग में लॉगिन कर निचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपना एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है।
स्टेप्स:
- Bank of Baroda की आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं – यहाँ क्लिक करे
- Internet Banking Login सेक्शन पर क्लिक करें।
- अपना बैंकिंग यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- अकाउंट सेक्शन के मेन मेनू में Cards Section या Debit Card Services सेक्शन में जाएं।
- वहां आपको अपने सभी एक्टिव एटीएम कार्ड कार्ड की जानकारी मिलेगी पर यहाँ भी आपको एटीएम कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक आमतौर पर दिखाए दिए जाते हैं।
नोट: सिक्योरिटी करने के चलते बैंक द्वारा ग्राहकों का पूरा एटीएम कार्ड नंबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाया जाता है।
2. Email Statement
अगर आपने अपने अकाउंट के लिए ईमेल पर अकाउंट स्टेटमेंट की सुविधा चालू की है, तो बैंक द्वारा भेजे गए ईमेल में आपके ATM कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन का विवरण जरूर किया होता है। स्टेटमेंट में लेनदेन की डिटेल्स में एटीएम कार्ड का लास्ट 4 डिजिट नंबर आपको आसानी से मिस सकता है।
बैंक ब्रांच में जाकर ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda?
यदि आपके पास ऊपर बताए गए डिजिटल सुविधाए नहीं है या आप जानते नहीं उसे कैसे करे या फिर आपका एटीएम कार्ड कही गुम हो गया है और आपको कार्ड के 16 डिजिट नंबर की तुरंत आवश्यकता है, तो आप सीधे आपका जिस होम ब्रांच खाता है वहा जाकर एटीएम कार्ड नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक को एक एप्लीकेशन कुछ दस्तावेज़ के साथ देने होंगे। निचे दिए हुए दस्तावेज़ एप्लीकेशन के साथ जोड़े हुए बैंक में दे।
ज़रूरी दस्तावेज़:
- आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई वैध गवरमेंट पहचान पत्र।
- पासबुक या फिर चेकबुक।
- नया एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर।
- बैंक कर्मचारी आपकी पहचान वेरिफिकेशन करने के बाद आपको पुराने या नए कार्ड का नंबर बता सकते हैं और अगर आप नया एटीएम कार्ड लेना चाहते है तो वो भी दे सकते है।
अगर एटीएम कार्ड खो गया है तो क्या करें?
यदि आपका ATM कार्ड गुम हो गया है और आपको उसका नंबर नहीं पता, तो सबसे पहले आप निचे दिए हुए कुछ आसान तरीकों का पालन करें:
- मोबाइल से BoB World ऐप या फिर Net Banking में लॉगिन कर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल ना करें।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा की फ़ोन हेल्पलाइन नंबर कॉल करें – 1800 102 4455
- अपनी होम ब्रांच में जाकर पुराना एटीएम कार्ड गम गया है कंप्लेंट कर नए एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट दें।
FAQ’s
1. How to know BoB atm card number?
You can check your ATM card number by using the following steps:
- Use BoB World Mobile App
- Check Internet Banking
- View Bank SMS or Email
- Visit Your Bank Branch
- Call Customer Care
2. Can I find my 16-digit card number without my card?
Yes, you can find your 16-digit ATM card number through online or offline methods such as mobile banking, net banking, or by visiting the branch directly.
निष्कर्ष: ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda
इस लेख में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है की आप किस तरह से अपने ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda चाहे इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोसेस का इस्तेमाल करे। ऊपर दिए हुए सभी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने ATM Card Number Kaise Pata Kare Bank of Baroda का जान सकते है। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो हमे कमेंट जरूर बताए।