Short Inspirational Stories In Hindi | छोटी कहानी इन हिंदी

Short Inspirational Stories In Hindi हमारे जीवन में उत्साह और सकारात्मकता भरने का एक सशक्त माध्यम होती हैं। Short Inspirational Stories In Hindi ये छोटी कहानी इन हिंदी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण सबक, संघर्षों का सामना, आत्मविश्वास, और धैर्य का महत्व सिखाती हैं। इन छोटी कहानियों के पात्र, चाहे वे छोटे हों या बड़े, हमें यह बताते हैं कि जीवन में आनेवाले किसी भी कठिनाई को कैसे पार किया जा सकता है और सफलता हासिल की जा सकती है। ऐसी कहानियां हमें कठिन समय में साहस देती हैं और एक नई प्रेरणा के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती हैं। छोटी कहानी इन हिंदी हमे हमेशा यह सीखती है की जीवन में हमे हमेशा सकरात्मक सोच रखना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Short Inspirational Stories In Hindi

1.माइकल जॉर्डन

Short Inspirational Stories In Hindi

माइकल जॉर्डन एक अमेरिकी बास्केट बॉल खिलाडी है जिन्होंने अब संन्यास ले लिया है। माइकल जॉर्डन का जन्म बहुत ही गरीब घर में हुआ था और वो उनके परिवार के साथ एक छोटेसे घर में रहा करते थे। माइकल की सोच हमेशा कुछ बड़ा करने की ही होती थी जिससे उनकी गरीबी की समस्या सुलझ जाए।

माइकल जॉर्डन जब 13 साल के थे तभी एक दिन उनके पिता ने उन्हें अपने पास बुलाया और एक पुराना कपड़ा माइकल को देकर यह बोले, “बेटा यह बताओं की इसकी कीमत कितनी होंगी।” माइकल थोड़ा सोचने के साथ बोला की यह एक डॉलर का तो होंगा ही तभी पिता ने कहा तुम्हे अब बाजार जाकर इस कपडे को कुछ भी करके इसे 2 डॉलर में बेचना होंगा।

माइकल जॉर्डन ने अब कपडे को अच्छे से धो दिया और फिर घर उसे प्रेस करने ने के लिए इस्त्री ना होने के कारण वह उस कपडे के ढेर सारे कपड़ों के निचे सीधा करने के लिए रख दिया अगले दिन देखा अब वह कपडे पहले से अच्छे दिख रहे है। उसके बाद माइकल जॉर्डन पास के रेल्वे स्टेशन जाकर 5 घंटों के मेहनत के बाद उस कपडे को बेच दिया।

माइकल जॉर्डन कपडे को बेच कर बहुत खुश होता हुआ घर आया और अपने पापा को पैसे दिए। 15 दिनों के के बाद पिता ने फिओर उसे वैसा ही एक कपड़ा दिया और कहा की जावों और इसे 20 डॉलर में बेचकर आओ। माइकल जॉर्डन थोड़ा चकित होकर पिता से बोला इसके 20 डॉलर भला कोण ही देंगा। तब पिता माइकल से कहा की तुम एक बार कोशिश तो कर के देख लो।

माइकल जॉर्डन ने फिर दिमाग लगाया और अपने दोस्त की मदत से शहर जाकर उस कपडे पर मिकी माउस का स्टीकर लगा दिया और आमिर घर के बच्चों के स्कूल के सामने उसे बेचने लगा। यह देख एक छोटे से बच्चे ने अपने पापा से कहकर उस कपडे को 20 डॉलर में खरीद लिया और उस बच्चे के पिता ने 5 डॉलर एक्स्ट्रा टिप भी दिए और इस तरह माइकल जॉर्डन ने उस कपडे को पुरे 25 डॉलर में बेच दिया और ख़ुशी-ख़ुशी घर चला गया।

उसने यह बात अपने पिता को आकर बताई अब कुछ दिनों बाद फिर से माइकल जॉर्डन को पिता ने फिर से एक कपड़ा दिया और जाओं और इसे 200 डॉलर में बेचकर आओ अब इस बार तो बहुत ही ज्यादा था। माइकल जॉर्डन ने इस बार कुछ भी नहीं कहा क्यों की वह हर बार सफल हो जा रहा था।

इस माइकल जॉर्डन ने 2-3 दिनों का समय लिया क्यों की उसे समझ ही नहीं आ रहा था की आखिर इस कपडे का दाम वह 1 डॉलर से बढाकर 200 डॉलर कैसे करे तभी अचानक उसके दिमाग में एक आईडिया आया और वह तुरंत शहर चला गया। उस दिन शहर में बहुत ही पॉपुलर एक्ट्रेस आई हुई थी अब माइकल जॉर्डन ने पुलिस का घेरा तोड़ते हुए उस एक्ट्रेस ऑटोग्राफ मांगने गया।

मासूम से बच्चे को देखकर एक्ट्रेस मना नहीं कर पायी और उस बच्चे की कपडे पर ऑटोग्राफ दे दिया। अगले दिन माइकल जॉर्डन बाजार जाकर उस ऑटोग्राफ वाले कपडे को 200 डॉलर में बेचने लगा और उसको लेने के लिए बहोत सारे लोग इक्क्ठा हुए थे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी की उस कपडे को खरीदने के लिए बोली लगनी शुरू हो गयी थी।

आखिरकार उस कपडे को एक पैसे वाले व्यक्ति ने 2000 डॉलर में खरीद ही लिया जब इस बार वह इतने पैसे लेकर घर पहुंचा और पूरी कहानी अपने पिता को बताई तब पिता की आँखों में आंसू आगये और वे बोले “बेटा तू अपने जिंदगी में कुछ भी कर सकता है।” इस बात को याद करते हुए माइकल जॉर्डन ने अपने जहा सकारात्मक सोच होती है वहा रास्ते अपने आप ही बन जाते है।

सीख:-

माइकल जॉर्डन की इस कहानी से हमे यह सोच मिलती है की नकारात्मक सोच से कभी आप सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते है इसीलिए हमेशा बड़ा सोचिए और सकारात्मक सोचिए आपका रास्ता खुदबखुद बन जाएंगा।

Short Inspirational Stories In Hindi

2.दिव्यांग राजा

Short Inspirational Stories In Hindi

ये कहानी है एक दिव्यांग राजा की जो बहोत ही अच्छा था और प्रजा के लोग भी भगवान से प्राथना करते की उन्हें ऐसा ही राजा मिले हर जन्म में लेकिन राजा को अपने दिव्यांग होने का कोई दुःख या मलाल नहीं था।

एक दिन राजा अपनी महल में घूम रहा था और चित्र देख रहा था। उनमे से कुछ नायाब चित्र जो थे उनके पूर्वजोंने बनाए हुए थे। तभी राजा घूमते हुए सोचने लगा की कितने शूरवीर खानदान में मुझे जन्म लेने का मौक़ा मिला और इस बात के लिए राजा ने मन में भगवान को शुक्रिया भी किया।

राजा चित्र को देखता चला जा रहा था और जब आखरी चित्र को देखा और उसके बाजू में खाली जगह को देख वह चिंता में पड़ गया। उसे मालूम था की अब यहाँ पे जो चित्र लगने वाला है वो उसका है और राजा को इस बात की चिंता नहीं थी की मरने वाला है पर उसे चिंता इस बात की थी की वह जो चित्र लगने वाला है वह किस तरह का होगा।

राजा तभी सोचने लगा की मेरी तो एक आँख और पैर नहीं है और इस गलियारे में जो चित्र लगेंगा वो मेरा ही लगेंगा और वह सबसे बदसूरत दिखेंगी और अब राजा को इस बात की चिंता होने लगी। राजा ने सोचा मेरे मरने के बाद ना जाने कैसा चित्र बने तभी वह सोचता है में ज़िंदा हूँ तब तक एक मेरा एक अच्छा चित्र बनाता हूँ और काम से काम यह तो सुकून रहेंगा की मरने के बाद मेरा किस तरह का चित्र यहाँ पर होंगा।

राज्य में एलान कर दिया जाता है की आए और राजा का शानदार चित्र बनाए और शानदार इनाम लेक जाए। कुछ चित्रकार यह सुनकर महल जरूर आए पर उन्हें मालूम था की राजा की एक आँख और पाँव नहीं है तो फिर राजा चित्र किस तरह से शानदार बन पाएंगा। चित्रकार सोचने लगे अगर राजा का चित्र ख़राब बन गया तो इनाम तो दूर सजा जरूर मिलेंगी।

इसीलिए बड़े-बड़े चित्रकारोंने राजा का चित्र बनाने से मना कर दिया और इसी बिच एक साधारण से लड़के ने कहा की में राजा सहाब का चित्र बनाऊंगा और मुझे 24 घंटो का वक्त दीजिए। यह सुन बाकी चित्रकार सोचने लगे ये लड़का क्या फांसी पर चढ़ना चाहता है क्या?

राजा को भरोसा था की वह लड़का चित्र बनाकर लाएंगा और राजा ने कहा ठीक है आप चित्र बनाकर लेकर आए। अगले दिन जब वह लड़का चित्र बनाकर लाने वाला था और वही देखने के लिए पूरा दरबार लोगों से भर चुका था की यह लड़का राजा का किस तरह का चित्र बनवाकर लाने वाला था। और लड़का जब राजा का चित्र लेकर आने लगा तो हर कोई ताली बजाने लगा।

राजा ने अब वह चित्र देखा और बोला वाह क्या सुंदर चित्र बनाया है और इस तरह का चित्र तो उस गलियारे में भी नहीं है। यह अब तक की सबसे खूबसूरत चित्र होंगा और राजा ने उस लड़के को शानदार इनाम भी दिया। उस लड़के ने राजा को चित्र में एक घोड़े पर सवार दिखाया एक साइड से वह तस्वीर थी जिसमे राजा तीरंदाजी कर रहा था। तीरंदाजी में निशाना साधते समय एक आँख बंद करनी पड़ती है और यह वही वाली आँख थी जो राजा को नहीं थी। राजा को घोड़ सवार दिखाया जिससे राजा का एक पाँव भी नहीं दिखा जो राजा को नहीं था।

सीख:-

यह कहानी हमे सिखाती है की जिंदगी में उम्मीद का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए और हर पल सकारात्मक रहना चाहिए।

FAQ Short Inspirational Stories In Hindi

  • माइकल जॉर्डन कौन है?
    माइकल जॉर्डन एक अमेरिकी बास्केट बॉल प्लेयर है।
  • माइकल जॉर्डन नेट वर्थ?
    माइकल जॉर्डन की अनुमानित नेट वर्थ 2024 में लगभग $3 बिलियन है।

आपको छोटी कहानी इन हिंदी कैसी लगी हमे कमेन्ट करके के जरूर बाताए और ऐसे ही अच्छी कहानिया Short Inspirational Stories In Hindi पढ़ने के लिए Hindi Ki Story के साथ जुड़ते रहे ! आपका धन्यवाद !!

Leave a Comment